यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान, राजधानी कीव में दाखिल हुई रूसी सेना, 96 घंटे में कर लेगी कब्जा
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना कीव में दाखिल हो गई है और वह 96 घंटों में राजधानी पर कब्जा कर लेगी।
12:22 PM Feb 25, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। यह युद्ध रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा गुरुवार सुबह सैन्य कार्रवाई का आदेश देने के बाद शुरू हुआ। इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना कीव में दाखिल हो गई है और वह 96 घंटों में राजधानी पर कब्जा कर लेगी। रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन की सेना ने कीव के पास एक पुल को भी धमाके में उड़ा दिया ताकि वह आगे न बाद सकें।
Advertisement
नाटो से सैन्य मदद न मिलने पर जाहिर की नाराजगी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो देशों से सैन्य मदद न मिलने पर भी नाराजगी जारी की है। उन्होंने बयान दिया कि ‘सभी ने हमें अकेला छोड़ दिया, ‘हमने अकेले देश की रक्षा की।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस युद्ध में झुकने वाले नहीं है, आखिरी दम तक लड़ेंगे’। युद्ध की इस स्थिति में यूक्रेन की सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह इसका पालन करें। भारी
आम नागरिकों को दी असॉल्ट राइफल
इससे पहले जेलेंस्की ने दावा किया था कि युद्ध में अब तक हमारी कार्रवाई में रूस के 800 से ज्यादा सैनिक मार गिराए है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सेना ने रूस के 30 से ज्यादा टैंक, साथ लड़ाकू विमान और छह हेलीकाप्टर को तबाह कर दिया गया है। यूक्रेन ने ऐसी स्थिति में अपने 10 हजार आम नागरिकों को असाल्ट राइफल दिए हैं ताकि वह रूस की सेना के खिलाफ लड़ सकें।
Advertisement