Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूक्रेन के चिकित्सा विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की, विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस

यूक्रेन के कई चिकित्सा विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है जिससे रूसी हमले के कारण वहां से स्वदेश आने के पश्चात अपने भविष्य को लेकर चिंतित भारतीय विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की एक किरण जगी है।

11:34 PM Mar 15, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन के कई चिकित्सा विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है जिससे रूसी हमले के कारण वहां से स्वदेश आने के पश्चात अपने भविष्य को लेकर चिंतित भारतीय विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की एक किरण जगी है।

यूक्रेन के कई चिकित्सा विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है जिससे रूसी हमले के कारण वहां से स्वदेश आने के पश्चात अपने भविष्य को लेकर चिंतित भारतीय विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की एक किरण जगी है।
Advertisement
हालांकि कुछ विद्यार्थियों की चिंताएं प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं कर पाने को लेकर हैं। कई चिकित्सा विश्वविद्यालयों ने सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं, क्योंकि रूसी सैन्यबलों की निरंतर गोलाबारी के कारण यूक्रेन में प्रत्यक्ष कक्षाएं लगाना असंभव हो गया है। उनमें से ज्यादातर विश्वविद्यालय पश्चिमी यूक्रेन में हैं।
यूक्रेन के प्रमुख विश्वविधालयों ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाए
भारतीय विद्यार्थियों के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य विश्वविद्यालयों ने भी ऑनलाइन कक्षाएं बहाल करने की योजना बनायी है। डेनाइलो हैलीटैस्की ल्वीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, इवानो-फ्रैंकिवस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नीत्सिया नेशनल पिरोगोवा मेडिकल यूनिवर्सिटी और बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल विश्वविद्यालय ने सोमवार को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं।
सुरक्षित स्थानों से कक्षाए ले रहे हैं अध्यापक 
भारतीय विद्यार्थियों ने कहा कि लगातार गोलाबारी के बीच उनके अध्यापक अपने घरों या सुरक्षित स्थानों से कक्षाएं ले रहे हैं। डेनाइलो हैलीटैस्की ल्वीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष के छात्र कनिष्क ने कहा कि वह राहत महसूस कर रहे हैं कि कक्षाएं बहाल हो गयी हैं, क्योंकि वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित थे।
कुछ भी नहीं से थोड़ा ही सही बेहतर है- कनिष्क भारतीय मूल के यूक्रेनी छात्र 
कनिष्क ने  एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘‘कुछ भी नहीं से थोड़ा ही सही बेहतर है। मैं खुश हूं कि आखिरकार कक्षाएं बहाल हो गयीं। हम वाकई इस बात से चिंतित थे कि अब हमारे भविष्य का क्या होगा, क्योंकि यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में उलझा दिया गया है।
 प्रथम वर्ष की छात्रा मनोज्ञा ने कहा, ‘‘शिक्षक बहुत भावुक हो गये। हमने युद्ध के बारे में थोड़ी-बहुत चर्चा की। वे छिपकर किसी स्थान या सुरक्षित स्थानों से हमें पढ़ा रहे हैं। मैं खुश हूं कि कक्षाएं बहाल हो गयीं।’’
ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार 20000 से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से वापस लायी है।
 
Advertisement
Next Article