यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की तुर्की में पुतिन से मिलने को सहमत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने तुर्की के समकक्ष रजब तैयब इरदुगान से कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस्तानबुल और अंकारा में मिलने को तैयार हैं।
01:59 AM Mar 06, 2022 IST | Shera Rajput
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने तुर्की के समकक्ष रजब तैयब इरदुगान से कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस्तानबुल और अंकारा में मिलने को तैयार हैं। तुर्की के राष्ट्रपति के सलाहकार और प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
तुर्की प्रसारक टीआरटी के मुताबिक श्री कालिन ने कहा,‘‘वोलोदिमिर जेलेंस्की और रजब तयैब इरदुगान के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि वह ब्लादिमीर पुतिन से इस्तानबुल, अंकारा जहां भी रूस के नेता चाहेंगे मिल लेंगे।‘’ श्री कालिन ने बताया कि इरदुगान ने जेलेंस्की के प्रस्ताव के बारे में पुतिन को सूचित किया है।
रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की तुर्की की योजना नहीं
इसी दिन तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा,‘‘रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की तुर्की की योजना नहीं है।‘’ एनटीवी ब्रॉडकास्टर के अनुसार कालिन ने कहा,‘‘फिलहाल रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की हमारी कोई योजना नहीं है। तुर्की इस विवाद में किसी का पक्ष नहीं लेना चाहता‘’
Advertisement
Advertisement