W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दो-तीन दिन में घर आने के लिए कहा था', दिल्ली विस्फोट के संदिग्ध उमर उन नबी के परिवार का बड़ा खुलासा

04:12 PM Nov 11, 2025 IST | Bhawana Rawat
 दो तीन दिन में घर आने के लिए कहा था   दिल्ली विस्फोट के संदिग्ध उमर उन नबी के परिवार का बड़ा खुलासा
Advertisement

Umar Mohammad Family Statement: दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए कार विस्फोट के संदिग्ध उमर उन नबी का परिवार सामने आया है। उमर की भाभी मुजम्मिला ने बताया कि पढ़ाई और परीक्षा की बात कहकर वह फोन पर कम बातें करता था, लेकिन उसने दो-तीन दिन में घर लौटने के लिए कहा था।

संदिग्ध उमर उन नबी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। वह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में फैकल्टी था। संदिग्ध उमर को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं, पुलवामा में उसके परिवार के कुछ सदस्यों को भी कस्टडी में लिया गया है।

उमर की भाभी का बड़ा बयान

घर पर मौजूद उमर की भाभी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने उसे घर (उमर को) आने के लिए कहा था और उसने जवाब दिया कि वह दो या तीन दिन में आ जाएगा। मैंने जोर दिया कि वह अगले दिन आए, लेकिन उसने कहा कि वह दो या तीन दिन में आएगा। उसने हमें पहले ही बता दिया था कि उसकी परीक्षाएं हैं और उसने कहा था कि उसे परेशान न किया जाए, क्योंकि वह पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी जा रहा है। हमने कहा कि ठीक है।"

"उमर इस तरह का इंसान नहीं था"

Umar Mohammad Family Statement
"उमर इस तरह का इंसान नहीं था" (Image- Social Media)

मुजम्मिला ने बताया कि उन्होंने उमर को फोन नहीं किया था, क्योंकि हमें पता था कि वह पढ़ाई करता है। उमर की भाभी ने कहा, "शुक्रवार को उमर ने फोन किया था और कहा था कि आप मुझे ज्यादा तंग मत करना। मैं यहीं से फोन किया करूंगा। उसने जुमे के दिन परिवार के लोगों का हालचाल पूछा। उसने मेरे साथ बात की, तो मैंने उससे कहा था कि घर आ जाओ, घर क्यों नहीं आ रहे हो। उसने कहा था कि वह दो-तीन दिन में आ जाएगा। उसने सिर्फ यही बोला था। यह सब बातें उसने बेफिक्र होकर बोलीं थीं।"

मुजम्मिला ने कहा कि उमर इस तरह का इंसान नहीं था। मुझे जितना उसके बारे में पता था, वह बताया है। इस मामले में और ज्यादा नहीं बता सकते हैं।

Delhi Bomb Blast: ब्लास्ट करने वाली कार को उमर चला रहा था?

Umar Mohammad Family Statement
ब्लास्ट करने वाली कार को उमर चला रहा था? (Image- Social Media)

पेशे से डॉक्टर उमर उन नबी कथित तौर पर उस कार में बैठा था, जो दिल्ली में लाल किले के नजदीक ब्लास्ट हुई। सीसीटीवी फुटेज में उमर को कार चलाते हुए देखा गया। आशंकाएं हैं कि वह फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से भी जुड़ा था। फिलहाल, जांच एजेंसियां फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल के पर्दाफाश और उसके बाद दिल्ली ब्लास्ट की हर एंगल से जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 4 डॉक्टरों का चक्रव्यूह! दिल्ली को कर दिया धुंआ-धुंआ, फिदायीन हमला या बड़ी आतंकी साजिश? पढ़ें लाल किला ब्लास्ट की पूरी कहानी

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×