BSF जवान की आतंकवादियों द्वारा हत्या घिनौना कार्य : उमर अब्दुल्ला
NULL
07:07 PM Sep 28, 2017 IST | Desk Team
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छुट्टी मनाने घर आये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान रमीज अहमद परे की आतंकवादियों द्वारा हत्या को घिनौना कृत्य करार दिया है।
इस जवान की आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार रात उसके घर में घुसकर हत्या कर दी दी थी। इस हमले में जवान के परिवार के तीन सदस्य भी घायल हो गये थे।
श्री अब्दुल्ला ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि कितनी दुखद घटना है। यह बहुत ही घिनौना कार्य है। रमीज के परिजनों के प्रति संवेदना, कामना है कि गोलीबारी में घायल परिजन जल्द स्वस्थ होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में तैनात रमीज परे के बांदीपोरा में हाजिन स्थित घर में बुधवार रात आतंकवादी घुस गये और अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें जवान रमीज की मौत हो गई और परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement