कोलकाता और हैदराबाद के मैच में अंपायर पश्चिम पाठक के इस लुक के दीवाने हुए फैंस, वायरल हुए मजेदार Memes
बीते रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 35वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद
03:51 PM Oct 19, 2020 IST | Desk Team
बीते रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 35वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। हैदराबाद को कोलकाता ने सुपर ओवर में मात दी। मगर यह मैच खिलाड़ियों से ज्यादा दूसरे कारण की वजह से सुर्खियों में बना रहा। दरअसल इस मैच में पश्चिम पाठक ने अंपायरिंग की थी।
दर्शकों को को इनका अंपारिंग करने का अंदाज बहुत पसंद आया। सोशल मीडिया पर अंपायर पश्चिम पाठक के लंबे और घने बालों की खूब चर्चा हुई और यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स बनाए। भारत के घरेलू क्रिकेट में अंपायर पश्चिम पाठक अंपायरिंग कर चुके हैं। पश्चिम पाठक हेलमेट पहनकर अंपायरिंग विजय हजारे ट्रॉफी में की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
देखें ये वायरल मीम्स
1.
Advertisement
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 163 रन ही छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में बनाए। जिसके बाद सुपरओवर खेला गया और कोलकाता की तरफ से लॉकी फॉर्ग्युसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को बोल्ड किया।
हैदराबाद मात्र दो रन ही बना पाया। इसके बाद कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन ने आराम से 3 रन बनाए और टीम की जीत दर्ज करवाई।
Advertisement