Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की अपील- सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो कोरोना वैक्सीन

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने रविवार को अपील की कि कोविड-19 टीके सभी लोगों के लिए सुलभ हों।

03:30 PM Dec 21, 2020 IST | Desk Team

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने रविवार को अपील की कि कोविड-19 टीके सभी लोगों के लिए सुलभ हों।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने रविवार को अपील की कि कोविड-19 टीके सभी लोगों के लिए सुलभ हों। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के मौके पर अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “अब हमें पहले से ज्यादा एक साथ काम करना चाहिए क्योंकि हम सबकी आशाएं कोविड-19 वैक्सीन के लिए है। हमें केवल लाभ के आधार पर या राष्ट्र को लेकर संकीर्ण चिंताओं के आधार पर फैसले नहीं करने चाहिए बल्कि हमें करुणा और सहयोग की भावना का विस्तार करना चाहिए। वैक्सीन सभी देशों में उचित और समान रूप से सभी के लिए होने चाहिए।”
Advertisement
उन्होंने अप्रैल महीने में न्यूयॉर्क समेत दुनिया के कई शहरों में कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रहे लाखों वर्कर्स के सम्मान में बालकनी में खड़े होकर जय-जयकार करने के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा, “इटली में बालकनियों में खड़े होकर म्यूजिक परफॉर्मेंस देने की खबरें आईं। विश्व प्रसिद्ध एंड्रिया बोसेली ने एक खाली चर्च में परफॉर्मेंस किया, जिसे लाखों लोगों ने ऑनलाइन देखा। ऐसे ²श्य दुनिया भर में नजर आए क्योंकि मानव जाति जिस तरह एक साथ आई वैसा पहले कभी नहीं हुआ था। साझा दु:ख, हताशा, चिंता और आशा की भावना एक देश से दूसरे देश में, एक समुदाय से दूसरे समुदाय में फैल गई। एक आम चुनौती के खिलाफ पूरी मानवता एकजुट हो गई।” 
उन्होंने जोर देकर कहा, “हमें उसी मानव एकता की भावना की आवश्यकता है, जो हमने पहले दिखाई।”समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर अभी तक विजय नहीं मिली है। लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और आर्थिक तौर पर आया असर अरबों लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। 
हम अपने अस्तित्व के सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक के दौरान मानव एकता दिवस मना रहे हैं। आइए हम एक वैश्विक समुदाय, एक मानवता की भावना को एक साथ मिलकर बनाए रखें।”20 दिसंबर को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस संयुक्त राष्ट्र का एक अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक एकता दिवस है। इसका मुख्य लक्ष्य इससे जुड़े देशों की गरीबी को कम करने के लिए काम करना है। 

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, कई देशों ने हवाई यातायात पर लगाया ब्रेक

Advertisement
Next Article