संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी देशों के लिए कोविड-19 टीके की जरूरत पर जोर दिया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शुक्रवार को कहा कि धनवान देशों के अपने नागरिकों के लिए कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही दुनिया को यह भी सुनिश्चित करना होगा।
05:30 PM Dec 18, 2020 IST | Desk Team
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शुक्रवार को कहा कि धनवान देशों के अपने नागरिकों के लिए कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही दुनिया को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ‘हर जगह, हर किसी’ को यह उपलब्ध हो।
Advertisement
जर्मनी की संसद में अपने संबोधन में अंतोनियो गुतारेस ने जर्मन कंपनी बायोएनटेक के अनुसंधानकर्ताओं की प्रशंसा की जिन्होंने अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ हाथ मिलाया है और पहले पूरी तरह सत्यापित टीके को बाजार में उतारने की दौड़ में प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जर्मन को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व होना चाहिए। गुतारेस ने कहा, ‘‘हमारी चुनौती अब यह सुनिश्चित करना है कि टीके सार्वजनिक संसाधन की तरह उपलब्ध हों, हर जगह और हर किसी को किफायती दर पर उपलब्ध हों।’’
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ऐसे समाचार और सलाह देने के लिए भी प्रतिबद्ध है जिन पर लोग भरोसा कर सकते हैं। गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ‘भ्रामक सूचनाओं के वायरस’ से लड़ने के लिए ‘विज्ञान द्वारा निर्देशित और तथ्यों पर आधारित’ टीके को लेकर भरोसा निर्माण करने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि दयापूर्ण और विवेकपूर्ण सोच के साथ जर्मनी को महामारी से निकालने के लिए काम किया गया है।
Advertisement