हनीप्रीत और राम रहीम को UN से न्योता, भाषण देने की अपील
NULL
रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम और उनकी सबसे करीबी हनीप्रीत को संयुक्त राष्ट्र की ओर से न्योता आया है। सयुंक्त राष्ट्र ने ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ पर गुरमीत राम रहीम और उनकी बेबी डॉल हनीप्रीत को भाषण देने के लिए न्योता दिया है। वर्ल्ड टॉयलेट डे 19 नवंबर को मनाया जाता है।
बता दें कि गुरमीत राम रहीम रेप केस में सुनरिया जेल में बंद हैं और हनीप्रीत को पुलिस ने कल यानि मंगलवार को ही गिरफ्तार किया है।सयुंक्त राष्ट्र के साफ पानी और शौचालय के लिए काम करने वाले संगठन ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि डियर, हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप वर्ल्ड टॉयलेट डे पर अपनी बात रखें।
38 दिन बाद पुलिस को मिली हनीप्रीत
राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उसकी सबसे करीबी हनीप्रीत फरार हो गई थी। 38 दिन तक पुलिस से भाग रही हनीप्रीत को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। हनीप्रीतपर पंचकुला में हिंसा भडकाने और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज है।
पुलिस शिकंजे में हनीप्रीत की हालत बिगड़ गई है। कल पुलिस ने हनीप्रीत से काफी देर तक पूछताछ की। हांलांकि हनीप्रीत यही कहती रही कि वह बेकसूर है। पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में बंद हनीप्रीत के सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। एक सफाईकर्मी ने बताया कि हनीप्रीत हवालात में एकटक दीवार की निहारते हुए खोई हुई है। उसकी पहली रात भारी बेचैनी में गुजरी है।