UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- North Korea में नागरिकों के अधिकारों और आजादी का हो रहा दमन
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने लोगों के अधिकारों तथा आजादी का दमन बढ़ा दिया हैं।
01:58 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team
सयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया पर निशाना साधते हुए औपचारिक तौर से कहा कि वह अपने स्थायी लोगों के मूलभूत अधिकारों और उनकी पूर्ण स्वतंत्रता पर पूरी तरह से रोक लगाना चाहता हैं। इसलिए मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर इंटरनेशनल कोर्ट में बड़ा मुकदमा चलाने पर गहन मंथन कर रहे हैं।
Advertisement
युक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाशेलेट ने मानवाधिकार परिषद

गुटेरेस ने एक नयी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा को भेजी यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि अलग-थलग पड़े उत्तरी एशियाई देश में मानवाधिकारों के लिए जवाबदेही तय करने में कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में पूर्व की घटनाओं के उदाहरण दिए, जो मानवता के खिलाफ अपराध के दायरे में आ सकती हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाशेलेट ने मानवाधिकार परिषद को मार्च में बताया था कि उनके कार्यालय को मिली सूचना से ‘‘यह मानने के पर्याप्त सबूत है कि उत्तर कोरिया में मानवता के खिलाफ अपराध किए गए और संभवत: किए जा रहे हैं।’’
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र की 18 पन्नों की यह रिपोर्ट अगस्त 2021 से जुलाई 2022…
गुटेरेस ने कहा, ‘‘कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य में मानवाधिकारों की स्थिति पर प्रतिक्रिया देना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अनिवार्य है और साथ ही अगर मानवता के खिलाफ अपराध किए गए हैं तो उसकी जवाबदेही का समर्थन करना भी अनिवार्य है।’’संयुक्त राष्ट्र की 18 पन्नों की यह रिपोर्ट अगस्त 2021 से जुलाई 2022 के बीच की है और इसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के दौरान मानवाधिकारों का ज्यादा उल्लंघन हुआ।
Advertisement