UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पीड़ितो के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
01:37 PM Jun 30, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों ने सोमवार सुबह हमला कर दिया, जिसमें चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि गोलीबारी में चारों आतंकवादी भी मार गिराए गए । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
Advertisement
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पीड़ितो के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से निपटने में पाकिस्तान सरकार और वहां की जनता के साथ संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता व्यक्त की।
Advertisement