राघव चड्ढा आज परिणीति संग बंधेंगे नए रिश्ते में! जानिए कौन से नेता पधारेंगे शादी में?
24 सितंबर 2023 यह वह दिन है जब आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा के साथ एक गहरे रिश्ते में बंध जाएंगे। बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता काफी पुराना है ऐसे कई बॉलीवुड स्टार और राजनीतिक के दिग्गज नेता रह चुके हैं जिनके बीच ऐसी कहानियां कई बार सुनी जा चुकी है।साथ ही आज दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे। बता दे की उदयपुर के होटल लीला और ताज पैलेस में इन दोनों की शादी रखी गई है। जहां 23 सितंबर के दिन हल्दी मेहंदी और संगीत की रस्में की गई थी। लेकिन अब सवाल तो यह उठ रहा है कि आखिरकार बारात की ओर से राघव चड्ढा की शादी में कौन-कौन से नेता शामिल होने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से नेता है जो आज इन दोनों की सबसे बड़े दिन का साक्ष बनेंगे?
क्या सीएम केजरीवाल होंगे शादी में शामिल ?
राघव और परिणीति की शादी राजस्थान के जिलों के शहर यानी कि उदयपुर में की जा रही है। लीला पैलेस तक पहुंचाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है वह भी झीलों से होकर गुजरता है और राघव चड्ढा के रुकने का इंतजाम भी लीला पैलेस से 400 मीटर की दूरी पर ही किया गया है। बता दे की बारातियों को भी बोट के सहारे ही लीला पैलेस तक पहुंचाना पड़ेगा। अभी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है सुरक्षा के लिए होटल से झील के कोने-कोने पर कई सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। लेकिन उम्मीद की जा रही है की आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ राघव चढ़ा के करीबी सांसद भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस बात पर अभी तक कोई भी मुहर नहीं लगाई गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की होटल में एंट्री करने वाले सभी मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा ताकि पूरी सिरेमनी का किसी तरह का वीडियो ना बनाया जाए और ना ही तस्वीर ली जाए।