Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

युवक की हत्या के मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार

कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं।

05:39 PM Nov 08, 2022 IST | Ujjwal Jain

कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अकोढा कलां गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक के चलते युवक की हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Advertisement
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा कलां गांव निवासी विशाल की ओसपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में उसके चाचा जगबीर के साले रजनीश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय लोगों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष अकोढा कलां गांव वापस लौट आए। शाम के समय विशाल अपने स्वजनों के साथ अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान नशे की हालत में उसका रिश्ते का मामा रजनीश उसके घर पहुंचा और तमंचा निकालकर विशाल के सिर पर गोली मार दी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि गोली लगते ही विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसके बाद विशाल के भाई सुगम चौधरी ने अपने रिश्ते के मामा रजनीश पुत्र नाथीराम निवासी सिरसका थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व अपने चाचा जगबीर और चचेर भाई रितिक पर मिलकर उसके भाई विशाल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद लक्सर कोतवाली पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी।
बीते दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हत्या में शामिल रजनीश और रितिक नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल के अपनी चाची के साथ अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों के शक में चाची के भाई रजनीश और उसके भांजे ऋतिक ने मिलकर विशाल की हत्या का प्लान किया था। प्लान के तहत विशाल की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के रिश्ते के मामा रजनीश व उसके भांजे ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 
Advertisement
Next Article