Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अंडर-19 एशिया कप: नेपाल ने भारत को 19 रन से हराया

NULL

03:34 PM Nov 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम को नेपाल के हाथों यहां अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में 19 रन से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है। नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान दीपेंद्र सिंह एरी ने भारत के खिलाफ अपने हरफनमौला खेल से टीम को जीत दिलाई और पहले 88 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली तथा भारत के खिलाफ 39 रन पर चार विकेट भी निकाले। नेपाल ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 166 पर ढेर कर मैच 19 रन से जीत लिया।

हालांकि भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की थी और हिमांशु राणा ने 46 गेंदों पर 38 रन बनाये। लेकिन कमाल सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद भी भारत जीतने की स्थिति में था और उसे 9 विकेट शेष रहते 27 ओवर में 96 रन की जरूरत थी। लेकिन नेपाली कप्तान दीपेंद्र ने अर्थव ताइदे और शलब आलम को आउट कर मध्यक्रम में भी विकेट निकाले और पिछले अंडर-19 विश्वकप में क्वार्टरफाइनिलस्ट नेपाली टीम ने मैच जीत लिया।

इससे पहले दीपेंद्र ने टीम के लिये अर्धशतक बनाया और तीसरे विकेट के लिये जीतेंद्र सिंह के साथ 49 रन बनाये। उन्होंने 101 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर 88 रन की पारी खेली। इससे पहले नेपाल को टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश ने दो विकेट से हराया था। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को मेजबान मलेशिया से होगा। वहीं भारत ने पहला मैच मलेशिया से 202 रन से जीता था और अब वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article