For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंडर-19 महिला टीम ने जीता विश्व कप, BCCI ने घोषित किया 5 करोड़ का पुरस्कार

कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता

06:56 AM Feb 03, 2025 IST | Darshna Khudania

कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता

अंडर 19 महिला टीम ने जीता विश्व कप  bcci ने घोषित किया 5 करोड़ का पुरस्कार

2 फरवरी 2024 (रविवार) को भारत की अंडर-19 महिला टी20 टीम ने विश्व कप अपने नाम कर लिया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम और उनके सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रूपए के इनाम की घोषणा की है। इस टीम की कप्तानी निकी प्रसाद ने थी जो की पुरे टूर्नामेंट में अजय रही। कुआलालंपुर के बायुइमास ओवल में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर टाइटल जीत लिया | BCCI के शीर्ष अधिकारीयों ने खिलाडियों की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा की।

एक बयान में BCCI ने कहा,

“भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय अंडर-19 महिला टीम को मलेशिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए हार्दिक बधाई देता है।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

“इस उल्लेखनीय उपलब्धि के सम्मान में BCCI ने विजेता टीम और मुख्य कोच नुशिन अल खादीर के नेतृत्व में सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।”

दूसरी ओर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम और मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ को बधाई दी। एक ऑफिशल रिलीज़ में बिन्नी ने कहा,

“अंडर-19 महिला विश्व कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है, जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है।”

उन्होंने आगे कहा,

“यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं। मैं एक बार फिर शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई देना चाहता हूं।”

Advertisement

रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और महज़ 82 रन पर ऑल आउट हो गई। गोंगडी त्रिशा ने भारत के लिए तीन विकेट चटकाए वही दूसरे गेंदबाज़ो ने भी एहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विकेटकीपर कमलिनी गुनालन की विकेट जल्दी गंवा दी लेकिन त्रिशा और सानिका चालके ने जल्द ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। त्रिशा 33 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि सानिका ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए। भारत ने 12वें ओवर में 9 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। 

Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×