For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दबाव में CM Rekha के बंगले के रिनोवेशन का टेंडर रद्द..', Saurabh Bhardwaj ने उठाए कई सवाल

12:12 PM Jul 10, 2025 IST | Shivangi Shandilya
 दबाव में cm rekha के बंगले के रिनोवेशन का टेंडर रद्द     saurabh bhardwaj ने उठाए कई सवाल

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha) के लिए तैयार किए जा रहे मायामहल को सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने को लेकर किए गए टेंडर को रद्द करने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़ा किया है। "आप" के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हमें लगता है कि बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता के दबाव में आकर सीएम रेखा गुप्ता के मायामहल के रिनोवेशन का टेंडर रद्द किया गया है।

बंगले में 14 एसी, पांच एलसीडी टीवी

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha) ने एक की जगह दो मंत्रियों के रहने के लायक दो बंगले अपने लिए अलॉट कराया है. बंगले में 14 एसी, पांच एलसीडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, गीजर, एलईडी समेत अन्य चीजें लगाने के लिए टेंडर किया गया था. सीएम रेखा गुप्ता बताएं, क्या मायामहल में इन आधुनिक सुविधाओं की जरूरत नहीं थी और अगर थी, तो टेंडर कैंसिल क्यों किया गया?

Delhi: सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द, रिनोवेशन पर खर्च होने थे 60  लाख - Delhi CM Rekha Gupta Bungalow Renovation Tender Cancelled

एक लंबा-चौड़ा टेंडर निकाला

“आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि कुछ दिन पहले खबर आई कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha) ने एक की जगह दो मंत्रियों के रहने के लायक दो बंगले अपने लिए अलॉट कराए। पहले जो भी मंत्री वहां रहते थे, उन्हें एक बंगला मिलता था। ऑफिस के लिए अलग से पोर्टा केबिन मौजूद थे, मगर उन्होंने दो बंगले लिए। इसके बाद खबर आई कि पीडब्ल्यूडी ने उनके बंगले के रिनोवेशन के लिए एक लंबा-चौड़ा टेंडर निकाला।

क्या इन चीजों की जरूरत ही नहीं थी

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टेंडर में बताया गया कि 14 एयर कंडीशनर, पांच एलसीडी टीवी (चार 55 इंच, एक 65 इंच), 10 लीटर का माइक्रोवेव ओवन (एलसीडी डिस्प्ले के साथ), गीजर, इलेक्ट्रिक वायरिंग, एलईडी और न जाने क्या-क्या लगने वाला था। अब खबर है कि उस टेंडर को कैंसिल कर दिया गया। “आप_ के सवाल हैं कि क्या इन चीजों की जरूरत ही नहीं थी, इसलिए टेंडर कैंसिल किया? अगर जरूरत नहीं थी, तो टेंडर निकाला ही क्यों गया?

कोई और कारण है, जिसकी वजह से टेंडर कैंसिल किया गया

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि या कोई और कारण है, जिसकी वजह से टेंडर कैंसिल किया गया और अब किसी और तरीके से ये साजो-सामान बंगले में लगाया जाएगा? मैं समझता हूं कि भाजपा ने लोगों के दबाव, “आप” की आलोचना और सोशल मीडिया पर चल रही बातों के दबाव में यह टेंडर कैंसिल किया।

रेखा गुप्ता बताएं

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “आप” का रेखा गुप्ता (CM Rekha) से सवाल है कि वे बताएं, क्या इन चीजों की जरूरत नहीं थी? अगर जरूरत थी, तो टेंडर कैंसिल क्यों किया? रेखा गुप्ता से पहले उस बंगले में मंत्री रहा करते थे, बंगले का इस्तेमाल होता था। फिर इतनी सारी चीजों के लिए टेंडर क्यों निकाला गया? रेखा गुप्ता इसके बारे में जरूर बताएं।

READ ALSO:अब नहीं होगा दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के बंगले का रेनोवेशन! रद्द हुआ टेंडर

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×