For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shreyas Iyer की कप्तानी में पहले Punjab Kings और अब Mumbai Falcons को फाइनल में झेलनी पड़ी हार

Shreyas Iyer की कप्तानी में फिर टूटा जीत का सपना

09:26 AM Jun 13, 2025 IST | Juhi Singh

Shreyas Iyer की कप्तानी में फिर टूटा जीत का सपना

shreyas iyer की कप्तानी में पहले punjab kings और अब mumbai falcons को फाइनल में झेलनी पड़ी हार

10 दिन, दो फाइनल और टूटी उम्मीदें जी हाँ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के लिए पिछले 10 दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने हाल के वर्षों में अपनी बल्लेबाज़ी और नेतृत्व से लाखों दिल जीते, उसे लगातार दो फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए वह खिताब से चूके और अब मुंबई टी20 लीग में भी उनकी टीम सोबो मुंबई फालकन्स खिताब जीतने से चूक गई।

12 जून को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टी20 मुंबई लीग का फाइनल खेला गया। फैंस की नजरें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फालकन्स पर टिकी थीं। कुछ ही दिन पहले, 3 जून को अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार ने उनके खिताबी सपने को तोड़ दिया। अब सबको उम्मीद थी कि मुंबई लीग में अय्यर अपने नेतृत्व से जीत की कहानी लिखेंगे, मगर किस्मत ने फिर से साथ नहीं दिया। फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सोबो मुंबई फालकन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और सिर्फ 72 रन पर 4 विकेट गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 17 गेंदों में महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आईपीएल फाइनल की तरह, यहां भी वह अहम मौके पर टीम के लिए नहीं चल सके।

हालांकि, मयूरेश टंडेल और हर्ष अघव ने हिम्मत नहीं हारी और पांचवें विकेट के लिए 85 रन की अहम साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मयूरेश ने 32 गेंदों में शानदार 50 रन बनाए, जबकि हर्ष ने 28 गेंदों में 45 रन की तेज़ पारी खेली। नतीजा ये रहा कि फालकन्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बना सकी। मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य था, जो उन्होंने आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ में हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज़ चिन्मय सूतार ने अर्धशतक जमाते हुए 53 रन बनाए, जबकि अवैस खान नौशाद ने 38 रन की तेज पारी खेली। टॉप ऑर्डर में साहिल भगवंत जाधव ने भी 22 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। अंततः मराठा रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×