Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बनाई रिल्स, कोच द्रविड़ भी शामिल

इस रिल्स में एक के बाद दूसरे खिलाड़ी आते है और अपने ही अंदाज में कैमरे की तरफ हैल्लो करते हुए आगे निकल जाते है और सबसे आखिर में आते हैं कोच द्रविड़, वो भी मुस्कुराते हुए हैल्लो करते है.

01:12 PM Jul 20, 2022 IST | Desk Team

इस रिल्स में एक के बाद दूसरे खिलाड़ी आते है और अपने ही अंदाज में कैमरे की तरफ हैल्लो करते हुए आगे निकल जाते है और सबसे आखिर में आते हैं कोच द्रविड़, वो भी मुस्कुराते हुए हैल्लो करते है.

इंग्लैंड दौरे पर फतह हासिल करने के बाद भारत वेस्टइंडीज पर अपना हक जमाने के लिए रवाना हो चुका है. भारतीय टीम के कप्तान होंगे शिखर धवन वहीं उनका साथ उपकप्तान के तौर पर देंगे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा. तो कल जब भारतीय टीम बर्मिंघम से रवाना होने के लिए निकल रही थी तभी शिखर धवन के लीडरशिप में टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर एक रिल्स बनाया. जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, इशान किशन, शुभमन गिल, जडेजा और मोहम्मद सिराज ने कैमरे की तरफ देखकर हैल्लो कर रहें हैं.
Advertisement
कप्तान शिखर धवन या फिर उनके साथी खिलाड़ी को तो लोग अक्सर सोशल मीडिया पर देखते रहते है पर हमने कभी भी भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को इन सब चीजों में इंटरेस्ट लेते नहीं देखा है. पर आप सबको ये जान लेना चाहिए कि वो भी टीम के साथ मस्ती करने में पीछे नहीं रहते हैं. शिखर धवन की इस वायरल रिल्स में सारे भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ वो भी इनजोय करते दिख रहे हैं.  
इस रिल्स में एक के बाद दूसरे खिलाड़ी आते है और अपने ही अंदाज में कैमरे की तरफ हैल्लो करते हुए आगे निकल जाते है और सबसे आखिर में आते हैं कोच द्रविड़, वो भी मुस्कुराते हुए हैल्लो करते है.
इस पोस्ट को देखकर फैंस के कमेंट की कतार लग गई है. एक ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि राहुल द्रविड़ को हम रिल्स में देखेंगे.
वहीं कई बड़े सितारे ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने हंसते हुए और दिल के इमोजी के साथ लिखा एक नंबर, वहीं करण वाही ने लिखा है कि दा वॉल को ऐसा करते देख मजा आ गया. शिखर धवन ने इस पोस्ट को अपलोड करने के साथ लिखा है, हाय,फ्रॉम टीम इंडिया.
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी चुटकी लेते हुए कमेंट किया है कि सिर्फ शिखर ही ऐसे स्टंट को करने का सोच सकते हैं.
भारतीय टीम इंग्लैंड को उसके घर पर हराकर पूरी तरह से बूस्ट अप है और अब टीम पहुंच चुकी है त्रिनिदाद. भारत को अब पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 तारीख से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें भारत की तरफ से शिखर धवन कप्तानी करेंगे.
Advertisement
Next Article