इस बेरोज़गार डॉक्टर ने दुल्हन को लेकर की अजीबोगरीब डिमांड, वायरल हुआ इश्तेहार
अक्सर लोग मनचाहे दूल्हा-दुल्हन के लिए विज्ञापन न्यूजपेपर और मैट्रिमोनियल साइट में देते हैं। लोग अपनी जानकारी के साथ अपने जीवनसाथी के बारे में भी जानकारी देते हैं कि उन्हें अपने जीवनसाथी
12:06 PM Feb 18, 2020 IST | Desk Team
अक्सर लोग मनचाहे दूल्हा-दुल्हन के लिए विज्ञापन न्यूजपेपर और मैट्रिमोनियल साइट में देते हैं। लोग अपनी जानकारी के साथ अपने जीवनसाथी के बारे में भी जानकारी देते हैं कि उन्हें अपने जीवनसाथी में कैसे गुण चाहिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैट्रिमोनियल विज्ञापन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
शादी के विज्ञापन में एक युवक ने अपनी जीवनसाथी के गुणों को विस्तार से बताया है। 31 साल के अभिनव कुमार ने शादी का विज्ञापन दिया। उन्होंने अपने विज्ञापन में लिखा, ब्राह्मण, गोरी,सुंदर, वफादार,भरोसेमंद, देखभाल करने वाली,अमीर, पावरफुल और वर्किंग लकड़ी उन्हें चाहिए।
विज्ञापन के मुताबिक, अभी खुद कहीं पर भी अभिनव काम नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं अभिनव की मांग आगे भी हैं। देशभक्ति की भावना भी अभिनव अपनी जीवनसाथी में चाहते हैं। साथ ही भारत की सैन्य और खेल क्षमताओं को बढ़ाने में दुल्हन दिलचस्पी रखती हो।
इसके साथ ही एक्सट्रीमिस्ट के साथ विनम्र और बच्चों की परवरिश करने में लड़की एक्सपर्ट हो। अभिनव की अपनी दुल्हन में यह खूबियां हर जगह चर्चा का विषय बन गया है। अभिनव को लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह विज्ञापन कब का है। इस विज्ञापन को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस विज्ञापन पर कुछ लोगों ने मजे लिए हैं तो वहीं कुछ लोगों को गुस्सा आ रहा है तो कुछ इसे फेक बता रहे हैं।
1.
Advertisement
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
इस पर कमेंट करते हुए एक युवक ने लिखा कि एक महिला में इतनी सारी क्वालिटी नहीं हो सकती, यहां कि सुपरवुमन में भी नहीं मिलेंगी। इस युवक को अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए एक नहीं बल्कि कई महिलाओं से शादी करनी पड़ेगी। अन्य यूजर ने विज्ञापन पर मजे लेते हुए कहा कि अपनी परछाई से ही इस युवक को शादी करनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने कहा कि महिला बच्चा पालने में कैसे शादी से पहले एक्सपर्ट हो सकती है और क्या ऐसी युवी से यह युवक शादी करना चाहता है जिसके पहले से ही बच्चे हों।
Advertisement