'वर्दीधारी जवानों ने PAK की कमर तोड़ दी...', कासगंज में पाकिस्तान पर गरजे CM योगी
योगी का पाकिस्तान पर हमला, कासगंज में दिखा जोश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में विकास योजनाओं की सौगात देते हुए भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया है। योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दंगे होते थे, लेकिन अब कानून का राज है और विकास की बयार बह रही है।
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी. इस अवसर पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को अत्यधिक मजबूती मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी ने कहा, ‘जो लोग भारत के नागरिकों को छेड़ने की कोशिश करेंगे, उन्हें जवाब दिया जाएगा.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वर्दीधारी जवानों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है और अब पाकिस्तान दुनिया से रहम की भीख मांग रहा है.
‘कासगंज की जनता को दी बधाई’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कासगंज में अब विकास की बयार बह रही है. उन्होंने वहां की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले यह इलाका उपेक्षित था, लेकिन अब यहां नई परियोजनाओं के साथ विकास की नींव रखी जा रही है.
2017 से पहले की सरकारों पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले राज्य में हर तीसरे दिन दंगे होते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें गुंडों के साथ मिलकर अराजकता फैलाती थीं, सज्जनों को सताया जाता था जबकि अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था.
‘कितनी बार सपा के DNA की याद दिलाऊं’, ब्रजेश पाठक ने फिर किया अशिलेश पर तीखा वार
पुलिस-प्रशासनिक ढांचे को मिली मजबूती
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले कासगंज में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कोई भवन तक नहीं था. आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. पुलिस अब माफियाओं के लिए काल बन गई है. माफिया अब किसी को डराने की हिम्मत नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें पता है कि कानून तुरंत कार्रवाई करेगा.
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं. बेटियां सुरक्षित हैं और जनता में विश्वास लौट रहा है. कासगंज जैसे जिलों में जहां कभी अंधेरा और डर था, वहां अब रोशनी और विकास की गूंज सुनाई दे रही है.