यूनियन बैंक ने कर्ज सस्ता किया
यूनियन बैंक आफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के ऋण पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है।
07:29 AM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के ऋण पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती एक अगस्त से प्रभावी होगी। बैंक ने बयान में कहा कि एक साल की एमसीएलआर को 8.55 से घटाकर 8.50 प्रतिशत किया गया है।
ज्यादातर उपभोक्ता ऋण मसलन खुदरा, वाहन और व्यक्तिगत एक साल की एमसीएलआर के बेंचमार्क पर आधारित होते हैं। एक दिन के कर्ज पर एमसीएलआर को घटाकर 8.10 प्रतिशत किया गया है। पहले यह 8.25 प्रतिशत थी। इसी तरह एक माह की एमसीएलआर दर को भी 8.30 से घटाकर 8.25 प्रतिशत किया गया है।
वहीं तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब यह क्रमश: 8.25 और 8.35 प्रतिशत पर आ गई है। इस कदम से एमसीएलआर से संबद्ध सभी ऋणों पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती होगी। जून, 2019 से यह बैंक द्वारा ऋण दरों में दूसरी कटौती है।
Advertisement
Advertisement