केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी भोपाल का दौरा, प्रदेश के कई मुद्दों पर होगी चर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल के दौरे पर रहेंगी। इसी बीच निर्मला सीतारमण राजधानी में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली है।
12:06 PM Nov 29, 2022 IST | Desk Team
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल के दौरे पर रहेंगी। इसी बीच निर्मला सीतारमण राजधानी में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली है। इस दौरान वे राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा भी करेंगी।
भोपाल दौरे के दौरान रवीन्द्र भवन पहुंचेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपने भोपाल दौरे के दौरान रवीन्द्र भवन पहुंचेंगी। यहां आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में ’21वीं सदी परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य’ विषय पर व्याख्यान देंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान केन्द्र से संबंधित योजनाओं में मिली राशि और उपयोगिता प्रमाण पत्रों को लेकर भी चर्चा की गई।
शिवराज सिंह चौहान ने विभागों से कहा
शिवराज सिंह चौहान ने विभागों से कहा है कि आने वाले समय में केंद्र से अधिक से अधिक वित्तीय राशि लेने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं और लंबित मामलों की भी स्थिति को स्पष्ट किया जाए। इसमें गेहूं और धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel