Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात के कच्छ के दौरे पर, BSF के जवानों को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो शहर जाएंगे। शाह बीएडीपी से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

08:17 AM Nov 12, 2020 IST | Desk Team

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो शहर जाएंगे। शाह बीएडीपी से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो शहर जाएंगे। शाह बीएडीपी से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वह गुजरात के तीन सीमावर्ती जिलों कच्छ, पाटन और बनासकांठा के ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 158 गांवों के सरपंच भी हिस्सा लेंगे। कच्छ के 106, पाटन के 35 और बनासकांठा के 17 सरपंच बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान शाह सीमावर्ती जिले के ग्राम प्रधानों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को संबोधित भी करेंगे। 
Advertisement
बीएडीपी के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़े विकासात्मक कार्यों पर चर्चा होगी। एक सूत्र ने कहा कि शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन करते हुए विशेष तौर पर 1500 लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। शाह के संबोधन से पहले, बीएसएफ गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने काम के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। इस दौरान कुछ सरपंच भी अपने अनुभव भी साझा करेंगे। केंद्रीय मंत्री बीएसएफ के जवानों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित करेंगे। 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गुजरात राज्य मंत्री (गृह) प्रदीप सिंह जडेजा और गुजरात पर्यटन राज्यमंत्री वसनभाई अहीर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद, शाह के कच्छ स्थित माता आशापुरा के मंदिर में जाने की भी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, दिवाली के उत्सव के दौरान शाह अहमदाबाद में अपने परिवार के साथ भी कुछ समय बिता सकते हैं। 

दिल्ली में कोरोना के 8,593 नए मामले आये सामने ,85 की हुई मौत

Advertisement
Next Article