Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सीमा पंडित के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बीजेपी ने एमसीडी चुनाव को गंभीरता से लेते हुए स्टार प्रचारकों को मैजान में उतार दिया है हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पालम की विधानसभा में रैली निकाली ।अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की उम्मीदवार सीमा पंडित के समर्थन में वोट मांगे।

01:09 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team

बीजेपी ने एमसीडी चुनाव को गंभीरता से लेते हुए स्टार प्रचारकों को मैजान में उतार दिया है हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पालम की विधानसभा में रैली निकाली ।अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की उम्मीदवार सीमा पंडित के समर्थन में वोट मांगे।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं। इस चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां दम खम लगा रही हैं। बीजेपी ने एमसीडी चुनाव को गंभीरता से लेते हुए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पालम की विधानसभा में रैली निकाली ।अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की उम्मीदवार सीमा पंडित के समर्थन में वोट मांगे। पालम विधानसभा में घुम घुमकर जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई नेता भी नजर आए। बता दें सीमा पंडित वार्ड संख्या 135 से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। केंद्रीय मंत्रीयों की तरफ से दिल्ली में जनसंपर्क करना बताता है कि बीजेपी मजबूती से एमसीडी चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दूसरी पार्टियों की बात करें तो उनके मंत्री  एमसीडी चुनाव में नहीं उतरे हो। क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गुजरात के चुनाव में ध्यान दे रही हैं।
पालम विधानसभा की समस्याएं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिस पालम विधानसभा का दौरा किया उस विधानसभा की बात करें तो यहां सड़कों का बुरा हाल है। साफ सफाई नहीं है इसके साथ ही यहां एमसीडी के कर्मचारी की सैलरी को लेकर समस्याएं हैं। उनकी मांग है कि एमसीडी में उन्हें स्थाई किया जाए।
बीजेपी उम्मीदवार ने विकास का नारा दिया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रचार कर रही बीजेपी उम्मीदवार सीमा पंडित ने कहा कि बीजेपी एमसीडी में फिर एक बार जीतेगी। बीजेपी के बड़े नेता उम्मीदवारों के साथ मेहनत कर रहे हैं। आप देख सकते हैं। अनुराग ठाकुर छोटी सी विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं। इससे साफ है कि बीजेपी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। इस बार भी बीजेपी की जीत होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article