Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अखिलेश के मुफ्त बिजली के वादे पर बोली BJP-लाल टोपी को इस बार भी लगेगा झटका

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया। सपा के इस वादे पर केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कटाक्ष किया।

09:36 AM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया। सपा के इस वादे पर केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कटाक्ष किया।

उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस वादे पर केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा है कि गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। 
Advertisement
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, “चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश जी खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे। क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी ?” उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में बिजली देने में भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए आगे अपने ट्वीट में लिखा, “जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत ‘आई नहीं कि गयी’ वाली थी।”


उत्तर प्रदेश में प्रभारी के तौर पर बीजेपी के चुनावी अभियान की कमान संभालने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने सपा सरकार के दौर में गुंडाराज का आरोप लगाते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर चलाई गई गोली को लेकर भी जमकर निशाना साधा। प्रधान ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। अब तो अखिलेश जी राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली सपा ने ही चलवाई थी। झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है। लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है।”


दरअसल, उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश में सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का एलान कर दिया है।  इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार बनने पर सिंचाई के लिए किसानों को भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। 

Advertisement
Next Article