For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा- 'मोदी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का विकास........'

03:10 PM Oct 07, 2023 IST | NAMITA DIXIT
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा   मोदी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का विकास

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता जाति, बिरादरी से परे हटकर समाज के वंचित वर्गों और निचले तबकों के लोगों का विकास है और जो लोग सत्ता में रहते हुए ‘‘कुछ कर नहीं पाए वे हताशा के कारण’’ इसकी आलोचना कर रहे हैं।
गरीब कल्याण का एक मॉडल सामने आया
आपको बता दें प्रधान के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब कल्याण का एक मॉडल सामने आया है। अभी हम विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं, उसका लाभ सबसे अधिक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘जो भी गरीब हैं उन्हें लाभ मिलेगा क्योंकि गरीब की कोई जाति नहीं होती है, गरीब का कोई मजहब नहीं होता।’’
भाजपा के नेता प्रधान ने कहा......
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधान ने कहा, ‘‘जो लोग (कांग्रेस) दायित्व में रहते हुए कुछ नहीं कर पाए, वे लोग उन्हें गाली दे रहे है जो गरीबों की चिंता कर रहे हैं। यह उनके हताशा भाव को स्पष्ट करता है। इसी को मौका-परस्ती और अवसरवादी राजनीति कहते हैं।’’भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रधान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी व्यवस्था चल रही है और सरकार की प्राथमिकता समाज के वंचित वर्गों, समाज के निचले तबकों का विकास है।
100 रूपये सब्सिडी बढ़ाने जैसे कदम उठाए गए
विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए प्रधान ने कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपने पहले भाषण में ही कहा था कि उनका दायित्व भारत की महिलाओं के प्रति ज्यादा रहेगा।प्रधान ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर शौचालय निर्माण और दो दिन पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 100 रूपये सब्सिडी बढ़ाने जैसे कदम उठाए गए।उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले नौ-साढ़े नौ साल के सरकार के कदमों को देखेंगे तो मोदी सरकार ने महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण में एक समग्र रणनीति के तहत अपना दायित्व निभाया है जबकि बाकी लोग ईर्ष्या करते हैं।’’
18 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत हो गया
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘महिला नीत विकास’ की बात पर बल दिया है और उन्होंने वैश्विक मंच पर इसे उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग इस पर आपत्ति कर रहे हैं, उनकी राजनीतिक कुंठाएं हैं और उनके बारे में क्या कहा जा सकता है।ओडिशा में भाजपा के क्रमिक विकास का जिक्र करते हुए प्रधान ने कहा कि 2019 में उनकी पार्टी को लोकसभा में 38 प्रतिशत वोट मिला जो इससे पहले 21 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यह 18 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत हो गया जो पार्टी के आगे बढ़ने का संकेत है।
केंद्र सरकार के कार्यों को ओडिशा में घर-घर तक ले जाना
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा केंद्र सरकार के कार्यों को ओडिशा में घर-घर तक ले जाना है और इस काम में पार्टी पूरी ताकत से लगी है।प्रधान ने कहा कि भाजपा किसी प्रांत में अचानक नहीं बढ़ी, ओडिशा में भी अचानक नहीं बढ़ी बल्कि इसका व्यवस्थित रूप से विकास हुआ है।उन्होंने कहा, ‘‘ हमें लोगों का आशीर्वाद है और उन्हें हम पर भरोसा है। भविष्य में भारतीय जनता पार्टी ही राज्य की (ओडिशा में) प्रमुख पार्टी बनेगी।’’

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×