केंद्रीय मंत्री ने मालाड मिठ चौकी फ्लाईओवर का किया निरीक्षण , वाहन चालकों को समय की होगी बचत
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मालाड मिठ चौकी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया…
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मालाड मिठ चौकी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस फ्लाईओवर के खुलने से शहर में यातायात की स्थिति में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।
यह फ्लाईओवर शहर में ट्रैफिक के प्रवाह को सुगम बनाने और जाम की समस्या को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके खुलने से आवागमन में आसानी होगी और वाहन चालकों को समय की बचत होगी।
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पिछले दिनों बीएमसी मुख्यालय में अधिकारियों के साथ हुई तीसरी बैठक में मैंने अनुरोध किया था कि मिठ चौकी ब्रिज के दूसरे विंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो और आज इसे जनता की सेवा में समर्पित कर अत्यंत आनंदित हूं। उन्होंने उस दिन जो कहा था उसे पूरा करके दिखाया।
वाहन चालकों को समय की होगी बचत
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि मकर संक्रांति से पूर्व उत्तर मुंबई को उत्तम बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में मिठ चौकी ब्रिज के रूप में एक बड़ी सफलता मिली है, जिससे यहां यातायात सुगम होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, उनके बहुमूल्य समय की बचत हो सकेगी। आने वाले दिनों में हमारी कोशिश है कि मलाड के परिवारजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में और अधिक आसानी हो, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं।
दूसरा चरण शुरू होने के बाद नागरिकों को यातायात से मिलेगी बड़ी राहत
इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि मिठ चौकी फ्लाईओवर के पहले चरण का उद्घाटन पहले ही हो चुका है और दूसरा चरण शुरू होने के बाद नागरिकों को यातायात से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, कोस्टल रोड का काम भी जल्द ही पूरा होगा, जिससे मुंबई में घंटों लंबा सफर आसान हो जाएगा।