Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे से अलग हैं केंद्रीय मंत्री के सुर, बोले-हमारी पार्टी करेगी विरोध

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा, मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने कोशिश नहीं होनी चाहिए।

12:06 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा, मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने कोशिश नहीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक लाउडस्पीकर को लेकर विवाद मचा हुआ है। यूपी में अब तक हज़ारों की संख्या में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाया जा चुका है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा, मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने कोशिश नहीं होनी चाहिए।
Advertisement
रायगड जिले के खोपोली मे अंबेडकर संस्कार भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे रामदास आठवले ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ हूं, मेरी पार्टी बीजेपी के साथ है। मैं देवेंद्र फडणवीस के साथ हूं। मैने कहा कि लाउडस्पीकर निकालने की बात मत करो। लाउडस्पीकर लगाना है तो लगा सकते हैं। अपने मंदिर में लाउडस्पीकर लगा सकते हैं। 

संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन, बोले-ऐसे विचार पर होनी चाहिए बहस

इतना ही नहीं उन्होंने कहा, हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। लेकिन नए विवाद पैदा करने कोशिश नही होनी चाहिए।अगर कोई मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने आता है, तो उनकी पार्टी मस्जिद का सरक्षंण करेगी और लाउडस्पीकर हटाने का विरोध भी करेगी।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर 3 मई तक का अल्टीमेट दिया है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मनसे कार्यकर्ता द्वारा राज्यभर की मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा मस्जिद और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक हज़ारों लाउडस्पीकर हटाए जा चुके है तो वहीं हज़ारों लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम किया गया है। यूपी सरकार के इस काम की तारीफ खुद राज ठाकरे भी कर चुके हैं।
Advertisement
Next Article