Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनुमान चालीसा विवाद : केंद्रीय मंत्री बोले-महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को आगे कर बात को बढ़ाया

महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि देश में हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध नहीं लेकिन इस पर हो रही राजनीति गलत है।

12:55 PM Apr 27, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि देश में हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध नहीं लेकिन इस पर हो रही राजनीति गलत है।

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जेल भेजा जा चुका है। इस पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि देश में हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध नहीं लेकिन इस पर हो रही राजनीति गलत है।
Advertisement
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल ने कहा, देश में हनुमान चालीसा पढ़ना कोई अपराध नहीं है लेकिन इस पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है। रवि राणा और नवनीत राणा ने बयान दिया था कि वो मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ना या न पढ़ना, हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अगर कोई ऐसा बयान देता है तो महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि उनसे बातकर समझाते तो मुझे लगता है कि बात इतनी नहीं बिगड़ती। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को आगेकर इस बात को बढ़ाया है। 
क्या है हनुमान चालीसा विवाद?
बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा जेल में हैं। राणा दंपत्ति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था, उसके बाद भड़के हुए शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
मुंबई पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया। रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद रविवार देर रात अमरावती से सांसद नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया। 
राणा दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों के बीच धर्म, भाषा आदि के नाम पर विद्वेष उत्पन्न करना) और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा-135 (पुलिस द्वारा लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने) का मामला दर्ज किया गया। 
नवनीत राणा के मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप 
जेल में एक रात बिताने के बाद सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जेल में उनपर जाति को लेकर टिप्पणी की गयी। पत्र में निर्दलीय सांसद ने पीने के लिए पानी नहीं दिए जाने और बाथरूम की अनुमति नहीं देने जैसे कई आरोप लगाए। 
आरोपों पर पुलिस का जवाब
नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने पलटवार करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें सांसद नवनीत राणा और उनके पति को थाने में बैठकर चाय/कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मुंबई पुलिस की ओर से जारी कुछ सेकंड के इस वीडियो पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
Advertisement
Next Article