टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसादने जल जमाव को लेकर बठक की

आश्वस्त किया कि इन विषयों को ऊपरी स्तर पर जानकारी देंगे ताकि इस कार्य मे सांसद एविधायको का भी सक्रिय सहयोग लिया जा सके।

05:13 PM Jul 15, 2019 IST | Desk Team

आश्वस्त किया कि इन विषयों को ऊपरी स्तर पर जानकारी देंगे ताकि इस कार्य मे सांसद एविधायको का भी सक्रिय सहयोग लिया जा सके।

 पटना :  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना महानगर के विधायकों, नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त के साथ जलजमाव आदि विषयो पर महत्वपूर्ण बैठक की। पटना साहिब सासंद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में जलजमाव के संबंध में कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना की महापौर सीता साहू, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनुपम सुमन तथा निगम के छह अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ आज पटना के जल जमाव, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे की मोनेरिटी आदि के संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक की।
Advertisement
बैठक में तीनों विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों की जल जमाव की समस्याओं के विषयों को विस्तार से बैठक में पदाधिकारीयो के  सामने रखा। विशेष रूप कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, कुम्हरार, चांदमारी रोड, संदलपुर, दशरथा गांव, सजंय नगर, लोहानीपुर, सरिसताबाद, तेज प्रताप नहर, इंद्रपुरी, मायका कॉलोनी तथा शास्त्री नगर के अलावा पटना के प्रमुख क्षेत्रों जैसे विस्कोमान के सामने रामगुलाम चौक के पास जल जमाव के विषयों पर चर्चा हुई द्य बैठक में नगर आयुक्त ने विस्तार से पानी के निकासी के संबंध में कई जा रही कार्यवाही की जानकारी दी और यह आश्वत किया कि अगले 72 घंटों में सभी पानियो को निकाल लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि  इस प्रयासों की शख्त मोनेरिटिंग होनी चाहिए, जिससे आम जनता को परेशानी नहीं हो साथ ही उन्होंने कहा आने वाले दिनों में वे स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा करेंग। बैठक में स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे, नगर विकास की अमृत योजना आदि पर भी चर्चा हुई। रविशंकर प्रसाद से सभी विधायको ने इस विषय पर अपनी गंभीर रोष प्रकट किया कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट पर सडक़ो को इस तरह से काटा जा रहा है कि आम जनता को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और सडक़ों की पुन: निर्माण तेज गति से हो इसकी पर्याप्त मोनेरिटिंग नहीं ही रही है। पदाधिकारीयो ने आश्वस्त किया कि इन विषयों को ऊपरी स्तर पर जानकारी देंगे ताकि इस कार्य मे सांसद एविधायको का भी सक्रिय सहयोग लिया जा सके।
Advertisement
Next Article