W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई में बीपीसीएल की रिफाइनरी में आग, कई जख्मी 

NULL

06:54 PM Aug 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

मुंबई में बीपीसीएल की रिफाइनरी में आग  कई जख्मी 

मुंबई : मुंबई के चेम्बूर में भारत पेट्रोलियम की एक रिफाइनरी में आज दोपहर आग लग गई। इस घटना में 21 लोग जख्मी हो गए।अधिकारियों ने बताया कि चेम्बूर इलाके की मेहुल सड़क पर स्थित संयंत्र में दोपहर करीब तीन बजे आग लगी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां और दो फोम टैंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया है। रिफाइनरी की खुद की दमकल टीम भी आग की लपटों पर काबू पाने के काम में लगी थी। आग अब नियंत्रण में है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना में 21 लोग जख्मी हो गए हैं। उन्हें नजदीक के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि हाइड्रोक्रेकर संयंत्र के कम्प्रेशर शेड में आग लगी। दमकल विभाग के प्रमुख पी एस राहांगदेल ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान में संयंत्र के अंदर तपिश और दबाव की वजह से दिक्कतें आईं। एक स्थानीय निवासी संतोष आधार के मुताबिक रिफाइनरी परिसर के नजदीक एक बड़े धमाके की आवाज सुनी गई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि धमाके की आवाज से हमारी इमारत की खिड़कियां हिल गईं जो रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×