Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

केएल राहुल के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज, सचिन-सहवाग जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए यह कारनामा

12:30 PM Jan 25, 2024 IST | Ravi Kumar

केएल राहुल ने गुरुवार को हैदराबाद में भारत बनाम इंग्लैंड हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इसी के साथ उनके नाम खेल के सभी प्रारूपों में कम से कम 50 मैच खेलने का रिकॉर्ड जुड़ गया है।

HIGHLIGHTS

इसी के साथ राहुल ऐसा कारनामा करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने वनडे और टी20 मैचों में 50 से अधिक मैच खेले हैं। पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद वह अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं। भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी सभी प्रारूपों में भारत के लिए 50 से अधिक मैच खेले हैं।

क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में कम से कम 50 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीटेस्ट क्रिकेटवनडे क्रिकेटटी20 क्रिकेट
रोहित शर्मा*54262151
विराट कोहली*113292117
रविन्द्र जडेजा*68197166
रविचंद्रन अश्विन*9511665
महेंद्र सिंह धोनी9035098
केएल राहुल*507572

 

Advertisement
Next Article