Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अज्ञात बदमाशो ने आंख में मिर्ची डालकर लुटे 3 करोड़

NULL

06:39 PM Jun 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

उदयपुर : ये मामला राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीडी थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशो ने आंखों में मिर्ची डालकर 3 करोड़ लूट कर ले गए । जी हाँ , बताया जा रहा है कि बीती रात सर्राफा व्यापारियों से कुछ बदमाशो ने आंखों में मिर्ची डालकर लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की Silver और Gold  लूटकर फरार हो गये।

Advertisement
वही पुलिस उपअधीक्षक(गिर्वा) ओमकुमार राजपुरोहित ने का कहना है कि आगरा के रहने वाले सर्राफा कारोबारी कार द्वारा राजकोट से चांदी एवं सोना लेकर आ रहे थे।

TD की नाल में बीती रात 2 से 3 बजे के बीच बदमाशों ने पहले कार में सवार लोगों को उनकी गाडी को टक्कर मार देने की बात कहकर रोका और फिर इनकी आंखों में मिर्ची डालकर पिस्तौल दिखाते हुये करीब 470 kg Silver एवं 1.5 kg Gold लूट कर फरार हो गये।

ओमकुमार राजपुरोहित ने कहा कि 7 से 8 बदमाश व्यापारियों की कार भी ले गए और उनको बारापाल के निकट पटक दिया। पीडित व्यापारियों ने संभलकर राजमार्ग स्थित TD पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी। व्यापारियों का कहना है कि उनकी कार के आगे पीछे 2 कारे लगाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

व्यापारियों का कहना है किव्यापारी कमीशन बेस पर पिछले 10 सालों से राजकोट से Gold Silver  खरीद कर आगरा ले जाते हैं और दूसरे व्यापारियों को देते हैं। बदमाशों के पास बिना नंबर की स्कार्पियों गाडी थी। TD पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज कर तत्काल नाकाबंदी करवाकर लूटेरों की तलाश चालू कर दी है ।

Advertisement
Next Article