टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

उन्नाव मामला : टूटी कड़यिं को जोड़ने के लिये सीबीआई पहुंची माखी गांव

अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये।

01:13 PM Aug 03, 2019 IST | Desk Team

अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये।

रायबरेली सड़क हादसे की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को बलात्कार पीड़ति के गांव माखी का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किये। 
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के चार सदस्यीय दल सुबह माखी थाने गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से जानकारी हासिल की। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये। 
उन्होने बताया कि जांच अधिकारी पीडिता के वकील के घर भी गये और ग्रामीणों से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी पीडिता द्वारा पुलिस थाने में दिये गये शिकायती पत्रों की जांच के लिये आये थे। 
इस बारे में थानाध्यक्ष माखी नारदमुनि ने बताया कि सीबीआई की चार सदस्सीय टीम लखनऊ से जांच के लिए माखी गांव आई थी। टीम के सदस्यों ने गांव जाकर जांच की है। जांच के बाद टीम वापस लौट गयी थी। इस समय पीडिता के परिवार का कोई भी सदस्य गांव में मौजूद नहीं है। 
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के कड़ रूख के बाद सीबीआई जांच में तेजी आयी है। जांच एजेंसी के चार अलग अलग दल सड़क हादसे और बलात्कार के मामले की जांच कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article