Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उन्नाव मामला : टूटी कड़यिं को जोड़ने के लिये सीबीआई पहुंची माखी गांव

अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये।

01:13 PM Aug 03, 2019 IST | Desk Team

अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये।

रायबरेली सड़क हादसे की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को बलात्कार पीड़ति के गांव माखी का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किये। 
Advertisement
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के चार सदस्यीय दल सुबह माखी थाने गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से जानकारी हासिल की। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित माखी गांव गये लेकिन पीड़ति के घर ताला लगा होने के कारण वापस थाने लौट गये। 
उन्होने बताया कि जांच अधिकारी पीडिता के वकील के घर भी गये और ग्रामीणों से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी पीडिता द्वारा पुलिस थाने में दिये गये शिकायती पत्रों की जांच के लिये आये थे। 
इस बारे में थानाध्यक्ष माखी नारदमुनि ने बताया कि सीबीआई की चार सदस्सीय टीम लखनऊ से जांच के लिए माखी गांव आई थी। टीम के सदस्यों ने गांव जाकर जांच की है। जांच के बाद टीम वापस लौट गयी थी। इस समय पीडिता के परिवार का कोई भी सदस्य गांव में मौजूद नहीं है। 
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के कड़ रूख के बाद सीबीआई जांच में तेजी आयी है। जांच एजेंसी के चार अलग अलग दल सड़क हादसे और बलात्कार के मामले की जांच कर रहे हैं।
Advertisement
Next Article