उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला
भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली में असम भवन से उत्तर प्रदेश भवन तक मोमबत्ती जुलूस निकाला।
03:07 PM Dec 07, 2019 IST | Shera Rajput
भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को यहाँ मोमबत्ती जुलूस निकाला।
Advertisement
युवा कांग्रेस ने असम भवन से उत्तर प्रदेश भवन तक जुलूस निकाला और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) के सदस्यों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर रायसीना रोड से जंतर मंतर तक जुलूस निकाला। युवा कांग्रेस के जुलूस का नेतृत्व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने किया और उसमें कई युवा प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया।
युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया, “देश में हमारी बेटियों और बहनों के बलात्कार और हत्या की बढ़ती हुई घटनाएं यह दिखाती हैं की वर्तमान सरकार देश की महिलाओं को न्यूनतम आवश्यक सुरक्षा दिलाने में नाकाम रही है।”
श्रीनिवास ने कहा, “हम राज्य और केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।”
एनएसयूआई ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।
उसने कहा, “उन्नाव और हैदराबाद की घटनाओं से पूरे देश में भय का वातावरण छाया हुआ है जिसके कारण महिलाएं डर के साए में जी रही हैं।”
Advertisement