टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जब तक आरक्षण नहीं मिलता, शहादत है अधूरी

NULL

03:40 PM Feb 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

झज्जर : वीरवार को गांव महराना में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने वर्ष 2016 में हुए जाट आरक्षण अंदोलन में शहीद जयदीप नांदल की मूर्ति का अनावरण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी क्या जरुरत पडी कि हमारे इन बच्चो को अपनी शहादत देनी पड़ी। हमने ये आन्दोलन यह सोच कर शुरु नही किया था कि हमे शहादत देनी पड़ेगी। 2016 में जो शहादत हुई है वह सरकार की साजिश थी, जाट समाज को नीचा दिखाने के लिये व दबाने के लिये और कुचलने के लिये। लेकिन इन भाईयो ने अपनी शहादत देकर बता दिया कि जाट समाज को ना दबाया जा सकता ना कुचला जा सकता है और उसके बाद इनके निर्णय के लिये जो आपने लम्बी लडा़ई लड़ी है। इसके बाद जो अन्याय इनके साथ हुआ था सरकार भी मान रही थी कि इनकी गलती नही है। आप लोगों ने सरकार से इनको मुआवजे के साथ-साथ सम्मान दिलाने का भी काम किया था।

आज शहीद की मूर्ति का अनावरण है, इनकी शहादत अभी अधुरी है, ये तब तक है अधुरी रहेगी जब तक हमें आरक्षण नही मिल जाता। जब हम सभी साथियों ने जाट आरक्षण आन्दोलन की शुरुआत कि तो महसूस हुआ कि ये जाट आरक्षण आन्दोलन अकेला आन्दोलन नही है देश में सैकड़ो आन्दोलन हुए है, आन्दोलन चलाया और बहुत से लोग शहीद हुए है, कंडेला में भी बहुत से लोग शहीद हुए थे, महेन्द्र सिंह टिकैत द्वारा भी आन्दोलन किया गया था जिसमें भी बहुत से लोग शहीद हुए थे। ऐसी तमाम जगह आन्दोलन चलते है जिसके नेतृत्व को जाना पड़ता है। ऐसा नही कि हम अमर होकर आये है लेकिन इस दौरान जिन्होंने अपनी शहादत दी, समय दिया समाज उन लोगों को भूल जाता है। मलिक ने कहा कि रोहतक में जहां भूमि पूजन किया गया था वहां शहीद बलिदान स्थल बनाया जायेगा।

जहां पर दुनिया भर के जाट इनको देखने आयेगा कि इनकी शहादत की वजह से इतना बडा इंस्टिट्यूट बना है जिस कारण हमारा समाज इनकी शहादत को भूला नही पाएगा। हम शहीद जयदीप नांदल के परिजनों को विश्वास दिलाते है कि जाट समाज शहादत को अमर रखेगा। यशपाल मलिक ने कहा कि 18 फरवरी को सामुहिक बलिदान दिवस है, आप सब लोग इस दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। अशोक बल्हारा ने संबोधन करते हुए कहा कि जो हमारे भाई शहीद हुए है, उनके द्वारा जो काम अधुरा छोड़ दिया गया है, उस काम को पूरा करने के लिये व जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान जिन भाईयों ने शहादत दी है उन सभी की शहादत एक दिन मनाने के लिये प्रत्येक जिला में कमेटी की तरफ से दिनांक 18 फरवरी को बलिदान दिवस मनाया जायेगा।

झज्जर का बलिदान दिवस राशलवाला चौक झज्जर में मनाया जायेगा। मूर्ति अनावरण अवसर पर प्रदेश महासचिव निशा चौधरी, अशोक बल्हारा, आजाद सिंह, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष जयभगवान डबास, महेन्द्र सिंह पूनिया, भूपेन्द्र सिंह, सोमबीर जसियश, गंगाराम श्योराण, बल्लु पहलवान कादयान खाप, जितेन्द्र धनखड उर्फ बबला रईया जिला प्रधान झज्जर, चिन्टु दलाल छारा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण अवसर पर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय भाटिया

Advertisement
Advertisement
Next Article