For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल की सलाखों के पीछे नजर आई Uorfi Javed, वीडियो शेयर कर बोली, ‘पूरा इंडिया यही…’

उर्फी जावेद ग्लैमर की दुनिया में किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहना बखूबी जानती है। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर जमकर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा इन दिनों जोरों पर है।

12:52 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team

उर्फी जावेद ग्लैमर की दुनिया में किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहना बखूबी जानती है। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर जमकर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा इन दिनों जोरों पर है।

जेल की सलाखों के पीछे नजर आई uorfi javed  वीडियो शेयर कर बोली  ‘पूरा इंडिया यही…’

उर्फी जावेद ग्लैमर
की दुनिया में किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहना बखूबी जानती है। उर्फी अक्सर
अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर जमकर चर्चा में रहती है। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से
अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड आउटफिट को लेकर चर्चा में
रहती है लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है
जिसकी चर्चा इन दिनों जोरों पर है।

Urfi Javed teases fans with a poolside video; fan asks, 'Aap nahte bhi  makeup karke ho kya?'

दरअसल, खबरें आ रही थी कि हाल ही में उर्फी जावेद को दुबई में पुलिस ने हिरासत में ले
लिया था। रिपोर्ट की मानें तो, उर्फी के बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह
से उन्हें दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन तमाम बातों पर
उर्फी जावेद ने कहा था, ‘पुलिस शूटिंग रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी, क्योंकि उस लोकेशन पर शूटिंग करना मना था। जिस जगह हम शूटिंग कर रहे थे वो एक
पब्लिक प्लेस था और इस कारण से पुलिस ने उनको रोका था।

Urfi Javed detained in Dubai for shooting video wearing revealing outfit

इसके साथ ही
उर्फी ने ये बात भी साफ कर दी कि उनके कपड़े की वजह से उन पर दुबई पुलिस की ओर से
कोई एक्शन नहीं लिया गया था, लेकिन उर्फी के इस बयान से पहले सबका तो यहीं मानना
था कि उर्फी को दुबई में बेहद रिवीलिंग ड्रेस में देखकर पुलिस ने उन्हें हिरासत
में लिया और अब उर्फी ने भी तमाम ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया
है।

उर्फी जावेद का
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जेल में बंद नजर आ रही है और बोल्ड
ड्रेस पहने है। उर्फी इस वीडियो में लोगों को अपने तरीके में खरी खोटी सुनाती
दिखाई दे रही है।  इस वीडियो में जेल में
बंद उर्फी कहती हैं, ‘पूरा भारत फिलहाल
यही देखना चाहता है।‘ इस वीडियो पर लोग भी
कमेंट करके खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Urfi Javed to participate in 'Splitsvilla X4' | India Forums

उर्फी जावेद फिलहाल
तो एमटीवी के पॉपुलर यूथ शो स्पलिस्टविला 14में नजर आ रही है और अपने
हर एक स्टाइल से लोगो को खूब एंटरटेन कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×