UP AQI Update : दिवाली के बाद यूपी की आवोहवा हुई खराब, डार्क रेड जोन में पहुंचा कानपुर
दिवाली की आधी रात के बाद यूपी में प्रदूषण से हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगे है। खूब आतिशबाजी होने की वजह से धूल-धुएं और गैसों के कण डार्क रेड जोन के पास पहुंच गए है।
10:31 AM Oct 25, 2022 IST | Desk Team
दिवाली की आधी रात के बाद यूपी में प्रदूषण से हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगे है। खूब आतिशबाजी होने की वजह से धूल-धुएं और गैसों के कण डार्क रेड जोन के पास पहुंच गए है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 था, लेकिन सोमवार को यह घटकर 174 पहुंच गया।
Advertisement
इस महीने AQI सबसे ज्यादा हो गया है
आपको बता दे कि दिवाली पर छुटियों के चलते उद्योगों में उत्पादन बंद होने के साथ सड़क पर वाहनों की संख्या कम होने की वजह से कुछ दिनों प्रदूषण थोड़ी राहत मिली थी लेकिन आधी रात के बाद हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगे है।बाजार की आपाधापी और उद्योगों के खुले होने के कारण एक्यूआई इस माह का सर्वाधिक हो गया था लेकिन सोमवार को अवकाश के कारण उद्योग लगभग पूरी तरह बंद रहने और ट्रैफिक में कमी के कारण एक्यूआई कम हो गया। पर इसके बाद आतिशबाजी ने प्रदूषण बढ़ा दिया। न सिर्फ धूल-धुएं के कण बढ़ गए बल्कि खतरनाक गैसें जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड आदि की मात्रा बढ़ गई। हवा की रफ्तार बेहद कम रहने से प्रदूषण लंबे समय तक ठहरने की स्थिति में आ गया।
आधी रात बजे बेहद खराब हुई स्थिति
कानपुर का AQI शाम सात बजे तक 230 रहा। पीएम 2.5 के कण 391, पीएम 10 की मात्रा 331माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। यह रात 12 बजे बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई। नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 61और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा 105 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही।
Advertisement