For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया 28,760 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, अयोध्या को दी 175 करोड़ की सौगात

01:08 AM Nov 30, 2023 IST | Sagar Kapoor
up assembly winter session  योगी सरकार ने पेश किया 28 760 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट  अयोध्या को दी 175 करोड़ की सौगात

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज अनुपूरक बजट पेश किया गया. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने जैसे ही अनुपूरक बजट में रामोत्सव के लिए 100 करोड़ के बजट की व्यवस्था का एलान किया तो सदन तालियों की गड़गड़ाहट उठा. अयोध्या को दिए गए इस विशेष बजट पर सीएम योगी सहित बीजेपी विधायकों का उत्साह देखते बन रहा था. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत यूपी सरकार एक उत्सव मनाने की तैयारी में है. लंबे संघर्ष के बाद बना रहे राम मंदिर का उत्सव भाजपा मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. आज सदन में भाजपा विधायकों की अयोध्या के बजट पर खुशी देखकर ये तय हो गया कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की वैतरणी भगवान राम के सहारे पार करने के मूड में है. आज आए अनुपूरक बजट में रामोत्सव के बजट के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान को सरकार ने 5 करोड़ रूपये दिए हैं और इसके विस्तार के लिए अलग से 20 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

अयोध्या की अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग - CM
अनुपूरक बजट को राममय बनाने के पीछे एक उद्देश्य अयोध्या की अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करना भी है. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी ब्रांडिंग करने के लिए योगी सरकार बड़े स्तर पर रामोत्सव कार्यक्रम करवाने वाली है. उत्तर प्रदेश के सभी गांव में मठ मंदिरों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करने के लिए रामोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. सभी गांव के लोग अपने आप को इस कार्यक्रम से जोड़ सके और इस कार्यक्रम में को देखकर के सुखद अनुभूत कर सकें यह सरकार की मंशा है.

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×