9 केस में नाम, जेल से चकमा देकर भागा था अतीक अहमद; अब खुद को किया सरेंडर, क्या है पूरा मामला?
UP Atiq Ahmed Surender: उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। पुलिस के लिए सिरदर्द बना आरोपी आतिक अहमद आखिरकार खुद को सरेंडर कर दिया। पिछले दिनों आरोपी आतिक पुलिस को चकमा देकर किशोर कोर्ट से भाग गया था। हालांकि, अब आतिक खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस की लगातार कार्रवाई से आरोपी ने यह कदम उठाया। वहीं इस मामले में दो पुलिस अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
UP Crime News: कब की है ये घटना?
बता दें कि सोमवार को भदोही में पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी आतीक अहमद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह पूरा मामला 16 सितंबर, 2025 का है। आरोपी जिले के किशोर कोर्ट से भागा था। आरोपी अतीक पर लूट और चोरी के नौ से अधिक मामले दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक दो दरोगा को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।
Bhadohi News: जिले में बना चर्चा का विषय
जिला पुलिस के अनुसार, आरोपी अतीक ने जेल से भागने का पूरा प्लान जेल में ही बनाया था। उसने जेल में बंद एक कैदी नियाज के साथ मिलकर इसकी योजना बनाई थी। नियाज का बेटा अली कोर्ट से कुछ देरी पर एक बाइक लेकर आया था। जैसे ही अतीक को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, उसने पुलिस को चकमा देकर अली के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस मामले में आरोपी अतीक को अरेस्ट कर लिया गया है।
UP Atiq Ahmed Surender: Atiq Ahmed पुलिस की कार्रवाई से डरा
बता दें कि इस मामले में पुलिस अधिकारी शुभम अग्रवाल ने बताया कि अतीक के सरेंडर करने के बाद उसे रिमांड पर रखा जायेगा। उससे पूछताछ की जायेगी। उससे यह भी पूछा जाएगा कि उसने पुलिस को चकमा देकर क्यों भागा? क्या कोई और प्लान भी है? भागने के बाद वह कहां छिपा था? आखिरकार पुलिस की कार्रवाई से आरोपी आतिक ने खुद को सरेंडर कर दिया।
ये भी पढ़ें-लव मैरिज के लिए बाप-भाई की हत्या, स्वाति ने प्रेमी संग रची कई और साजिशें, सच्चाई जानकर पुलिस के उड़े होश