यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने अमूल्य समय प्रदान करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!@JPNadda pic.twitter.com/T0hOw2RGkN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2025
सीएम योगी ने एक्स पर दी जानकारी
उन्होंने दूसरे 'एक्स' पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार। एक दिन पहले सीएम योगी ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!@AmitShah pic.twitter.com/ZkSFowgTCu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2025
एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया
उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह एयरपोर्ट संपूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा। साथ ही रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा। इसके बाद सीएम योगी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका सान्निध्य हमें कर्मपथ पर अडिग रहने की ऊर्जा देता है। हमारे लिए आपका पाथेय, नीति भी है और शक्ति भी। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।
आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को… pic.twitter.com/ybQLItnFNU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2025

Join Channel