Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हाथ-पैर बांधे, चिपकाया टेप, मालकिन के तोड़े दांत फिर किया बड़ा कांड, आगे का सुनकर कांप उठेंगे आप

02:46 PM Sep 10, 2025 IST | Shivangi Shandilya
UP Crime News

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। शुक्लागंज के कोतवाली गंगाघाट के डाकटर कॉलोनी ब्रह्मनगर में रहने वाले एक कारोबारी के घर में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर का वक्त था जब घर के मेन गेट पर कुछ लोग आए और दरवाजा खटखटाने लगे, जिसे सुनकर घर में रहने वाले किरायेदार की पत्नी ने गेट खोला, तभी कुछ बदमाश घर मालकिन का नाम लेकर उनके फ्लोर पर चढ़ गए और बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

UP Theft: उन्नाव में चोरी की घटना

Advertisement
UP Theft

UP Crime News: घर मालिक राकेश शुक्ला के मुताबिक़, बदमाश घर से दस लाख नकद रूपये, बिस लाख के सोने-चांदी और लाइसेंसी आभूषण लूट कर ले गए। इस दौरान घर की मालकिन सीता ने बताया कि दो मंजिला मकान में नीचे रेंटेर रहते हैं। मंगलवार को राकेश घर पर नहीं था। बेटी स्कूल गई थी। तभी कुछ बदमाश आए और घर से सारा सामान लूट ले गए। इस दौरान घर मालकिन सीता के साथ बदमाशों ने बदतमीजी की। दोनों महिलाओं के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। और लाखों की लूटपाट कर फरार हो गए।

UP News Today: घर मालकिन ने चोर को लेकर क्या कहा?

UP Theft

UP Crime News: घर में रह रही किरायेदार रत्ना ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12:30 बजे तीन नक़ाबपेश बदमाश घर के मेन गेट पर आए और बोले चाची दरवाजा खोलो.. सीता चाची से मिलना है। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और किचन में बंद कर दिया। इसके बाद सभी बदमाश पहली मंजिल पर गए और मकान मालकिन सीता के साथ भी ऐसा ही किया। विरोध करने पर महिला के मुंह पर घूंसे मारे जिससे उनके दांत टूट गए। एक ने महिला का तो अंगूठा चबाया और गला दबाकर जमीन पर घसीट दिया।

Hindi News: पुलिस का बयान

Hindi News

इस दौरान महिला बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो कमरे में रखे सभी चीजें बिखड़े पड़े थे। इस दौरान महिला किसी तरह खुद को खोलकर नीचे गई, जहां रत्ना को किचन से बाहर निकाला। इसकी जानकारी मिलते ही घर मालिक राकेश भी घर पर पहुंच गए। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी दीपक भूकर ने बताया कि खुलासे के लिए पांच विशेष टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : नेपाल की जेल से हजारों कैदी फरार, भारत में उपद्रव मचाने को तैयार! SSB ने 10 को पकड़ा

Advertisement
Next Article