यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी घायल, आपस में टकराई काफिले की गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार को योगी सराकर में शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी सड़क हादसे का शिकार हो गईं. ये हादसा पिलखुवा कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुआ. मंत्री का काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. इसी दौरान NH–9 के छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी अचानक रुक गई. सामने चल रही एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे काफिले की दूसरी गाड़ियाँ भी अचानक रुकी रहीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि दूसरा वाहन अचानक ब्रेक लगाकर रूका, यह देखकर गुलाबो देवी की सुरक्षा गाड़ी की रफ्तार में कमी आई, लेकिन उनका ड्राइवर समय से ब्रेक नहीं लगा पाया. इसी वजह से उनकी कार सामने चल रही दूसरी गाड़ी के पीछे जा टकराई.
इलाज व अस्पताल भर्ती
हादसे के तुरंत बाद गुलाबो देवी को गंभीर रूप से घायल स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने उनकी प्राथमिक जांच की और इलाज शुरू कर दिया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच भी करनी पड़ी.
गुलाबो देवी का परिचय
गुलाबो देवी उत्तर प्रदेश की प्रमुख महिला राजनेत्रियों में गिनी जाती हैं. वे संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुनी जा चुकी हैं—1991, 1996, 2002, 2017, और 2022 में जीत दर्ज की है.
वर्तमान में वे योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा की स्वतंत्र प्रभार वाली मंत्री हैं. खास बात यह है कि वर्ष 2022 में उन्होंने लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतकर इस पद पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया. इसके साथ ही वे योगी मंत्रिमंडल में सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री भी हैं.
राजनेत्री से शिक्षा कार्यकर्ता तक
गुलाबो देवी ने अपना करियर राजनीति में शुरू करने से पहले शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा विज्ञान की शिक्षिका और इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल के रूप में काम किया. चंदौसी के कन्या इंटर कॉलेज में उन्होंने शिक्षिका के रूप में शुरुआत की और बाद में प्रधानाध्यापिका बनीं. राजनीति में आने के बाद भी वे शिक्षादान और क्षेत्र की विकास कार्यों के लिए सक्रिय रहीं.
पार्टी में उनकी भूमिका
सियासी रूप से मजबूत गुलाबो देवी को 2008 से 2012 के दौरान यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था. इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने संगठनात्मक भूमिका निभाई और पार्टी की मजबूती में योगदान दिया.
यह भी पढ़ें-‘ऐसी सजा दी जाएगी…’, छांगुर बाबा पर CM Yogi ने दिया साफ संदेश