UP चुनाव : EC ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर SP को भेजा नोटिस
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने लखनऊ कार्यालय में वर्चुअल रैली के नाम से एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया।
10:23 PM Jan 15, 2022 IST | Shera Rajput
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने लखनऊ कार्यालय में ‘वर्चुअल रैली के नाम से’ एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया।
Advertisement
समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सपा के शुक्रवार के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि उपलब्ध सामग्री और विषय में जारी निर्देशों पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने पार्टी को इस ‘उल्लंघन’ के बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का एक मौका देने का फैसला किया है।
सपा महासचिव को भेजे गये नोटिस में कहा गया है, ‘‘आपका स्पष्टीकरण, नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर आयोग के पास पहुंचना चाहिए, जिसमें नाकाम रहने पर आयोग आपको सूचित किये बगैर विषय में उपयुक्त फैसला लेगा।’’
UP विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच 7 चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में होने जा रहे हैं। महामारी के मद्देनजर जनसभाओं और रैली पर वर्तमान में प्रतिबंध है।
Advertisement