यूपी: महाकुंभ मेले में अग्नि अखाड़े की पेशवाई यात्रा का प्रवेश
महाकुंभ मेला 2025: अग्नि अखाड़े की पेशवाई यात्रा का भव्य स्वागत
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। कई नई तकनीकों और व्यवस्थाओं का इंतेजाम किया जा रहा है। शहर में 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं महाकुंभ मेला 2025 से पहले, अग्नि अखाड़े की पेशवाई यात्रा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गई। प्रयागराज जोन के ADG ने कहा, “यह एक पुरानी परंपरा है। हमने अग्नि अखाड़े का स्वागत किया… सभी ने उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।”
अग्नि अखाड़े की पेशवाई यात्रा
श्री पंच अग्नि अखाड़ा का छावनी प्रवेश (पेशवाई) शुरू हो गया है। अखाड़ा के संतों ने चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद यात्रा शुरू हो गई है। महामंडलेश्वर संपूर्णानंद, सोमेश्वरानंद, वीरेंद्रानंद, शुक्लानंद रथ पर रखे चांदी के सिंहासन में विराजमान होकर यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले, आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि आयोजन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी उपलब्ध नई तकनीकों को शामिल करने का प्रयास किया गया है।
महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा
मिश्रा ने बताया कि बुधवार को एक अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण हुआ, जिसे जल पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ के सुचारू संचालन के लिए सभी नई तकनीकों का उपयोग करने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में एक अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण हुआ। इसका उपयोग जल पुलिस और पीएसी द्वारा किया जाएगा। यह ड्रोन पानी के नीचे किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान कर सकता है… हम इसे जरूरत पड़ने पर कभी भी तैनात कर सकते हैं… हम पानी में हर तरह की निगरानी के लिए लगातार व्यवस्था कर रहे हैं।’
IRCTC ने भी की पूरी तैयारी
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के अंतर्गत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) इस आयोजन में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रहा है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इसमें एक लाख से अधिक यात्रियों के लिए आश्रय की व्यवस्था और लगभग 3,000 मेला विशेष ट्रेनों का संचालन शामिल है।