UP: 'हर घर तिरंगा अभियान' बनेगा जन आंदोलन, 4.6 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य
Har Ghar Tiranga: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष ‘हर घर तिरंगा अभियान-2025’ को और अधिक प्रभावशाली, व्यापक और जन-सहभागिता आधारित बनाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इस दिशा में प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इसे एक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में 4.6 करोड़ से अधिक तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है।
Har Ghar Tiranga: युवा परेड व तिरंगा यात्राएं आयोजित होंगी
उन्होंने निर्देशित किया कि जनजागरूकता, वृहद प्रचार-प्रसार और स्थानीय स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बाइक-साइकिल रैली, युवा परेड व तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएं। शैक्षणिक संस्थानों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा-थीम पर आधारित लाइटिंग, रंगोली और भित्ति चित्रों से सजाया जाए। साथ ही, 'सेल्फी विद तिरंगा' अभियान को भी जनमानस से जोड़ा जाए। मुख्य सचिव ने झंडा निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Har Ghar Tiranga: 8-9 अगस्त को होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक तिरंगा को झंडा संहिता के अनुसार पूरे सम्मान के साथ फहराएं और किसी भी प्रकार से उसका अनादर न हो। बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए। 8 अगस्त को राज्यभर में समारोह आयोजित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम काकोरी में होगा। सभी जिलों में सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जाएगी।
साथ ही, 8 व 9 अगस्त को सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों को तिरंगा राखी बांधने तथा सीमाओं पर राखियां भेजने की व्यवस्था भी डाक विभाग के सहयोग से की जाएगी। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें पहले चरण में सजावट और जागरूकता, दूसरे में जन सहभागिता और मेलों का आयोजन तथा तीसरे चरण में ध्वजारोहण और तिरंगा लाइटिंग की गतिविधियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

Join Channel