Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी: सात दिन में 18,348 नवजात को दिया गया ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट

01:46 PM Jul 15, 2025 IST | Aishwarya Raj
यूपी: सात दिन में 18,348 नवजात को दिया गया ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक से सात जुलाई के बीच जन्म लेने वाले नवजातों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व उनके अभिभावकों को पौधे प्रदान किए। सरकार की इस पहल को अभिभावकों का साथ मिल रहा है। अभिभावकों ने संकल्प लिया कि नवजात के साथ ही पौधों की भी देखभाल और संरक्षण करेंगे। अभिभावकों को लकड़ी, फल व सहजन समेत कई प्रजातियों के पौधे प्रदान किए गए। सर्वाधिक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व पौधे लखनऊ मंडल में दिए गए। देवीपाटन मंडल दूसरे व आगरा तीसरे स्थान पर रहा। सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले कुल 18,348 नवजातों को सात दिन में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पौधरोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सभी प्रभागों के वनाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर संस्थागत प्रसव से जन्मे बच्चों को यह सर्टिफिकेट व पौधा दिया जाए। संस्थागत प्रसव में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों को शामिल किया जाए। अभिभावकों से खाली स्थानों पर पेड़ लगाने का अनुरोध किया गया।

अभिभावकों को भेंट

वन विभाग ने अभिभावकों को भेंट किए जामुन, सहजन, अमरूद, नीम, सागौन, शीशम, सिल्वर ओक, आंवला, कंजी, आम, अनार, बेलपत्र, बकैन, तुलसी, बरगद, पीपल, बेल, महुआ, कटहल, पाकड़, महागोनी, लीची, नींबू समेत कई प्रजातियों के पौधे प्रदान किए। एक से सात जुलाई तक जन्मे बच्चों को प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों में जाकर जो सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, उसे 'ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट' नाम दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों के साथ ही रोपित पौधे की समुचित देखभाल व संरक्षण के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है।

सर्टिफिकेट किए गए प्रदान

लखनऊ मंडल में सर्वाधिक 2555 ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट किए गए प्रदान क्रम मंडल ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट/पौध 1- लखनऊ 2555 2- देवीपाटन 1854 3- आगरा 1406 4- बरेली 1379 5- प्रयागराज 1332 6- मेरठ 1141 7- सहारनपुर 1055 8- कानपुर 1052 9- अलीगढ़ 1019 10- गोरखपुर 1018 11- अयोध्या 1015 12- मुरादाबाद 709 13- झांसी 602 14- बस्ती 540 15- चित्रकूट 515 16- वाराणसी 491 17- आजमगढ़ 414 18- मीरजापुर 251 कुल- 18348 इन 15 जनपदों में दिए गए सर्वाधिक सर्टिफिकेट क्रम जनपद ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट 1- बहराइच 989 2- बदायूं 795 3- प्रयागराज 782 4- सहारनपुर 612 5- हरदोई 601 6- गोरखपुर 536 7- अलीगढ़ 485 8- रायबरेली 480 9- आगरा 460 10- मथुरा 428 11- मुजफ्फरनगर 394 12- पीलीभीत 387 13- फिरोजाबाद 371 14- हाथरस 359 15- सुल्तानपुर 354 --आईएएनएस विकेटी/एएस

Advertisement
Advertisement
Next Article