Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी के कानून मंत्री ने गरीबों के लिए शुरू किया अटल भोजनालय, मिलेगा मुफ्त और भरपेट भोजन

यूपी की राजधानी में गरीबों को अब खाने के लिए कहीं नहीं भटकना होगा। प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने को गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय की शुरूआत की।

06:09 PM May 21, 2021 IST | Desk Team

यूपी की राजधानी में गरीबों को अब खाने के लिए कहीं नहीं भटकना होगा। प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने को गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय की शुरूआत की।

यूपी की राजधानी में गरीबों को अब खाने के लिए कहीं नहीं भटकना होगा। कोरोना काल में जरूरतमंदों को अब मुफ्त और भरपेट भोजन मिलेगा। प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय की शुरूआत गांधी कला भवन में की। अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन द्वारा संचालित इस भोजनालय के जरिए राजधानी में सुबह से शाम तक हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा।
Advertisement
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे प्रदेश में इस भोजनालय की शुरूआत को गरीबों के लिए बड़ा सहारा माना जा रहा है। भोजनालय शुरू होने से सबसे ज्यादा मदद दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक ,रिक्शा चालक, रेहड़ी, ठेला, खोमचा लगाने वालों के साथ टैक्सी ड्राइवरों और दैनिक रोजगार करने वालों की होगी। भोजनालय का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के कानून मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब का लक्ष्य इस मुश्किल वक्त में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है। अटल भोजनालय के माध्यम से रोजाना सुबह से शाम तक लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजनालय की व्यवस्था फाउंडेशन की तरफ से संचालित की जाएगी। भोजन पूरी तरह मुफ्त होगा। भोजनालय में स्वच्छता के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पहले ही लगातार गांव,गरीब और मजदूरों के हित में काम किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सबसे पहले अपनी विधायक निधि कोरोना के इलाज के लिए देने का ऐलान किया था। राजधानी में गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय की शुरूआत को भी जन सेवा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Advertisement
Next Article