W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

9 से 14 साल की 40 लड़कियां मदरसे के शौचालय में मिली कैद, अचानक गेट खुलते ही पुलिस के उड़े होश

06:52 PM Sep 25, 2025 IST | Shivangi Shandilya
9 से 14 साल की 40 लड़कियां मदरसे के शौचालय में मिली कैद  अचानक गेट खुलते ही पुलिस के उड़े होश
UP Madarsa News
Advertisement

UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अवैध तरीकों से मदरसों का संचालन हो रहा था। जिले के पयागपुर तहसील के पहालवारा गांव स्थित एक मकान में इसका संचलान किया जा रहा था। जहां पुलिस की जांच के दौरान प्रशासनिक टीम को वहां 40 नाबालिग छात्राएं शौचालय में छिपी मिलीं। लड़कियों की उम्र नौ से 14 साल के बीच बताई जा रही है।

UP Madarsa News: अवैध मदरसों के संचालन की लगातार मिल रही थीं खबरें

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़िले में अवैध मदरसों के संचालन की लगातार खबरें मिल रही थीं। बुधवार को जब टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की, तो मदरसा संचालकों ने उन्हें ऊपर जाने से रोकने की कोशिश की। इसके बाद, जब महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छत पर बने शौचालय का दरवाज़ा खोला गया, तो एक-एक करके 40 डरी हुई लड़कियाँ बाहर निकलीं।

UP Madarsa News
UP Madarsa News

UP Crime News: पुलिस जांच में खुले राज

जांच के दौरान, प्रबंधक और शिक्षकों से पंजीकरण के दस्तावेज़ मांगे गए, लेकिन कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि मदरसा लगभग तीन साल से चल रहा था, लेकिन उसका पंजीकरण नहीं हुआ था। 2023 की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में ज़िले में 495 अवैध मदरसों की पहचान की गई थी, लेकिन इस एक को छोड़ दिया गया था।

UP Madarsa News
UP Madarsa News

 40 Girls in Madarsa: कमरों के बावजूद शौचालय में क्यों रखा गया?

पुलिस पूछताछ में जब यह सवाल किया गया कि लड़कियों को कमरों के बावजूद शौचालय में क्यों रखा गया? तो शिक्षका फातिमा ने सफाई दी कि छापेमारी के दौरान मची अफरातफरी में छात्राएं घबराकर खुद को शौचालय में बंद कर ली थीं। फिलहाल प्रशासन ने संस्थान को बंद कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। लड़कियों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है। खालिद ने बताया कि मदरसे के दस्तावेजों की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेंशवों से हैवानियत, दिन में रेकी तो रात में बॉडी से मिटाता था हवस, इस मुस्लिम युवक के कांड से हड़कंप

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×