For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP Marriage Grant Scheme : योगी सरकार ने अनुदान योजना में किया बदलाव, आवेदकों की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर की एक लाख

07:46 AM Jun 12, 2024 IST | Saumya Singh
up marriage grant scheme   योगी सरकार ने अनुदान योजना में किया बदलाव  आवेदकों की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर की एक लाख
CM Yogi Adityanath

UP Marriage Grant Scheme - पिछड़े वर्ग के लिए यूपी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना में आवेदकों की आय सीमा में बदलाव किया है। अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह सीमा शहरी क्षेत्रों में 56460 और ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपये थी। इसे एक समान कर दिया गया है। बता दें कि इस बदलाव से अधिक संख्या में पिछड़े वर्ग के परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए सरकारी सहायता मिले सकेगी।

Highlight : 

  • शादी अनुदान योजना की आय सीमा में बदलाव
  • वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपये कर दी गई
  • यूपी सरकार ने पिछड़े वर्ग को दी खुशखबरी

वार्षिक आय सीमा बढ़ायी

प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना में आवेदकों की आय सीमा में बदलाव किया है। अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह सीमा शहरी क्षेत्रों में 56,460 और ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 रुपये थी। इसे एक समान कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि इस बदलाव से अधिक संख्या में पिछड़े वर्ग के परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए सरकारी सहायता मिले सकेगी।

समीक्षा बैठक

इस योजना के तहत सरकार 20 हजार रुपये अनुदान देती है। मंगलवार को विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इससे विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी। बैठक में बताया गया कि विभाग में 154 पद रिक्त हैं। मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए उच्च गुणवत्ता वाली संस्थाओं का चयन किया जाए। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा और युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

लापरवाही बरतने वालों को नोटिस जारी

मंत्री ने निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में लापरवाही बरतने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×